किसी दुसरे के email से अपने Videos को बनाने(Upload) से क्या होगा |

आप के videos का आप के Real account से कोई लेना देना नहीं है, कारण videos आपकी किसी दुसरे के email से आप ने upload की थी।


आप के उस videos का सभी views, like, comments और watch time सब कुछ उसी email की यानी उसी YouTube account की होती है जिस पर आप videos को upload करते हैं।

आप अगर पहले से ही upload video को किसी और email से फिर upload करते हैं तो आप के दुसरे वाले you tube account में जानकारी you tube automatically भेज देती है कि आपकी videos पहले से ही you tube पर उपलब्ध है और अगर आप इसको दुसरे के लिए उपयोग कर रहे हैं तो आप के account में copyright claims या फिर copyright strike आ सकती है।

आप किसी दुसरे के email से अपने videos का कुछ अंश किसी और videos के साथ इस्तेमाल कर के उपयोग में ला सकते हैं। ऐसा करने पर आप के account में कोई असुविधा नहीं होती है, क्योंकि you tube ऐसा करने का छुट दे रखी है। you tube से होने वाले सारे income उसी account को मिलने लगती है, जिससे video को upload किया गया है।


you tube पर videos को upload करने का तरीका

आप सभी videos का upload उसी प्रकार से करके अपने channel पर अच्छा खासा views बढ़ा सकते है, तो फिर देर किस बात की चलिये देखते हैं और सीखते हैं और आसान तरीका जिसके इस्तेमाल से आप अपने channel को grow कर सकते हैं।

1 ) सबसे पहले आपकोअपने you tube channel पर अपने Google email से login करना है, क्योंकि भविष्य में आप इसी account से अपने सारे videos को upload करने है।

2 ) अब 2020 मे you tube का एक बेहद Latest Version से आप अपने Videos को upload करने जा रहे हैं तो आप सामने Screen के दाहिने तरफ ऊपर के साइड में एक Video Camera के उपर + के आकार दिखाई देता है जिस पर आप कलीक करें

और आप अपने videos को उसके उपर Drag and Drop कर सकते हैं या फिर अपने फाइल को browse पर क्लिक करें और फाइल को अपने drive से चुन सकते हैं।

3) इसके बाद process शुरू हो जाता है, इस बीच आप बाकी के सारे details जैसे videos का-
Tittle. यहाँ पर आप अपने videos का एक बेहद खूबसूरत tittle लिखे जोकि आपके videos से मिलता जुलता हो, और साथ ही searching में भी आसान हो।

Description. में आप अपने videos की सभी जानकारी को key words के साथ इस्तेमाल कर के बहुत ही सुन्दर और आसान तरीका जिसके लिए viewers को videos देखने के लिए उत्सुक करें।

Thumbnails. अब आप अपने videos को attractive बनाने के लिए एक बेहद खूबसूरत videos का कवर लगाये जिससे कि viewers आपके videos पर click करे।

Tags. का उपयोग आप को हर बार videos upload करते समय करना है जिस पर आपके key word होगा और उसके मदद से आप अपने videos पर view बढ़ा सकते हैं।


Playlists. का उपयोग आप को हर बार करें और playlist में अपने videos को जोड़कर ही हमेशा videos upload करें जिससे आपके बाकी videos को मदद मिलेगी और views भी आयेगी।


अब आप आगे you tube के( बच्चे के लिए कुछ नई नियमों को) उपर क्लिक करें और फाइल को आगे बढ़ाते हुए आप 4 तरीको से videos का Upload फाइनल कर सकते हैं

1. Public के लिए आप अपने videos को upload करते हैं


2.Private इसके लिए आप अपने videos को खुद देखने या फिर अपने फाइल को you tube channel पर सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं।

3. Unlisted का उपयोग आप अपने videos को कुछ खास लोगों के लिए जिसे आप links share करके दिखाना चाहते हैं।

4. Schedule करके अपना videos की एक विशेष Date and time पसन्द करके videos को Published कर सकते हैं


दोस्तों आप इनमें से कोई भी एक तरीका उपयोग करके videos को upload कर सकते है, क्युकि आप YouTube पे आये है public के लिये तो आप video हमेशा Public मे रख कर ही upload करे। आप को यह आर्टिकल कैसा लगा आप, comments करें और बतायें और साथ ही अपने अमूल्य सुझावों से अवगत कराते रहें। धन्यवाद

Sharing More:

Leave a Comment