दोस्तों आज मैं आप सभी को PHOTOSHOP CC 2021 का 5 latest tricks या features के बारे में जानकारी देने के लिए आया हूँ। जिसके इस्तेमाल से आप अपने फोटो को और बेहतर बना सकते हैं with just one click onlyतो चलिये शुरू करें ।
1. Get Background Blur with just one click:
Add Prime lens effect in Normal Photo with just one click से आप अपने फोटो को एकदम अलग सा blurred background के साथ बना सकते है।
Background blur कैसे करें
- Photoshop CC 2021 में कोई भी एक फोटो को open करें।
- अब आप help में जायेंगे और फिर वहां से Photoshop help में जायेंगे।
- फिर आप वहाँ पर discover के panel से आप quick action में जायेंगे और फिर वहां से blur background पर क्लिक करना है।
- अब apply पर क्लिक करते ही आपका background blur हो जायेगा।
- इसके बाद आप के सामने कुछ options है जिसमें Gaussian blur filter मिलता है,उसके साथ आप blur effect को adjustment कर सकते हैं।
- या फिर आप चाहे तो उसे layer options से भी कर सकते हैं, adjustment करने के लिए आप Gaussian blur पर दो बार Click करें और adjust कर लेंगे।
2. Sky Replacement in one click :
दोस्तों आज के दौर में photoshop cc बहुत ही ज्यादा smart हो गया है और आपके काम को और भी आसान बना दिया है उसी का एक कमाल का features है sky replacement तो फिर देर किस बात की चलिये देखते हैं।
Sky Replacement कैसे करें:
- Photoshop CC 2021 के अन्दर एक sky युक्त फोटो को open करें।
- फिर आप edit में जायेंगे और फिर वहां से sky replacement पर क्लिक करें।
- अब आपका photoshop cc2021 automatically sky को replace कर देगा और आपको साथ ही कुछ बेहतर options भी देता है जिससे adjustment कर सकते हैं।
- फिर आप वहाँ पर दिए गए sky के variety से अपने साधारण से दिखने वाले फोटो को एक बेहद खूबसूरत रूप दे सकते हैं। just आपको किसी भी sky पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप के सामने कुछ और options मिलता है जिससे foregrounds को sky के साथ ठीक तरह से merge कर सकते हैं।
- अब आपका फोटो एक बेहद खूबसूरत sky के साथ ready हैं तो बस ok पर क्लिक कर लेंगे और फिर आपके सामने अलग layer के साथ ready हैं।
- अब आप चाहे तो उसके बाद भी कुछ adjustment कर सकते हैं।
3. Make Black & White Background:
दोस्तों पहले एक फोटो के Background को Change या फिर Monotone करने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था या फिर Perfectly करने मे घंटों समय लगता था। पर Photoshop CC 2021 के इस new Feature ने just कमाल हीं कर दिया है just एक Click और Background Colour Change.
Black & white Background कैसे करें :
- Photoshop CC 2021 के अन्दर एक फोटो को open करें।
- अब आप help में जायेंगे और फिर वहां से Photoshop help में जायेंगे।
- फिर आप वहाँ पर discover के panel से आप quick action में जायेंगे और फिर वहां से Make B/w Background पर Click करेंगे।
- इसके बाद आपको सिर्फ Apply पर Click करना होता है और Background Colour Change हो जाता है।
- अब आप चाहे तो Background Colour का Light Adjustment भी कर सकते है।
- बस आपका Black&white Background तैयार है एक Click मे।
4. Removed Background in one Click Only:
आप Background को Erase या फिर कहें Removed करने मे न जाने कितने समय बर्बाद कर चुके है, और शायद अभी भी कर रहे है। तो फिर Photoshop CC 2021 का यह Features आप के लिये है।
Removed Background कैसे करें:
- Photoshop CC 2021 के अन्दर एक फोटो को open करें।
- अब आप help में जायेंगे और फिर वहां से Photoshop help में जायेंगे।
- फिर आप वहाँ पर discover के panel से आप quick action में जायेंगे और फिर वहां से Remove Background पर Click करेंगे।
- इसके बाद आपको सिर्फ Apply पर Click करना होता है और Background Removed हो जाता है।
- अब आप चाहे तो Layer Mask पर Click करके अच्छी तरह से Finish भी कर सकते है।
- बस आपका Removed Background तैयार है एक Click मे।
5. Enhance Image in one Click:
क्या आप अपने clientको raw files देते है selection के लिये जिससे आपका Bad image Create होता है Photography के Field मे।तो फिर आप इस Features की मदद से आप आसानी से अपने सारे Photos को Enhance कर पायेंगे और वो भी एक Click मे।
Image Enhance कैसे करें:
- Photoshop CC 2021 के अन्दर अपने Photos को open करें।
- अब आप help में जायेंगे और फिर वहां से Photoshop help में जायेंगे।
- फिर आप वहाँ पर discover के panel से आप quick action में जायेंगे और फिर वहां से Enhance Image पर Click करेंगे।
- इसके बाद आपको सिर्फ Apply पर Click करना होता है और आपका image Enhance हो जाता है।
- अब आप चाहे तो Advance Corrections के लिये Camera Raw Filter पर Click करके अच्छी तरह से Finish भी कर सकते है।
- बस आपका Enhanced Image तैयार है एक Click मे।
दोस्तों आपने कुछ आसान से Steps को Follows किये और आप चुटकियों मे पलक झपकते ही PHOTOSHOP CC 2021 का 5 latest tricks या फिर features के बारे में जान गये। तो देर ना करते हुए तुरंत इसे अपने दोस्तों से Share करे और अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाये।
दोस्तों आज के लिये बस इतना ही,आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा।
दोस्तों अगर आप को आज का Article पसंद आया है तो इसे Share करना बिल्कुल मत भूलना,और आपका कोई सुझाव या फिर Idea हो तो Please Comment करें। आप इसी तरह से हमारे साथ मधुर संपर्क बनाये रखें तो मिलते है अगले Article मे तब तक के लिये धन्यवाद।