How to Make What’s App Invitation Video in Mobile – In Shot App
दोस्तों आजकल प्रीवेडिंग या फिर बोले तो वेडिंग इन्विटेशन का चलन बहुत ही ज्यादा होने लगा है।तो इसी को मद्देनजर हम आपके लिए लेकर आए हैं आज एक खूबसूरत वेडिंग इन्विटेशन जो कि आप व्हाट्सएप या फिर सोशल नेटवर्क पर अपने दोस्तों के बीच या रिश्तेदारों के बीच आसानी से शेयर कर सकते हैं
तो दोस्तों देर ना करते चलिए शुरू करते हैं वेडिंग इन्विटेशन को InShot एप की मदद से मोबाइल के अंदर कैसे बनाएँगे। दोस्तों इसके लिए हमें सबसे पहले अपने मोबाइल में जाकर InShot को ओपन करना है।
In Shot App की मदद से हम अपने मोबाइल में ही किस तरह से वेडिंग इनविटेशन वीडियो को बड़ी आसानी के साथ बना सकते हैं
- अब इसके बाद हम यहां क्रिएट न्यू पर क्लिक करेंगे और वहां से वीडियो को Select करेंगे जैसे ही हम वीडियो को सेलेक्ट करेंगे यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आएगा एक न्यू और एक पहले से सेव किया ड्राफ्ट।
- आप New पर क्लिक करेंगे और यहां से वीडियो Select करेंगे बैकग्राउंड के लिए तो आप कोई भी एक बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं और इसे Tick पर क्लिक कर दें।
- आपका वीडियो जैसे ही आ जाता है आपके सबसे पहला काम कैनवस सेट करना होता है तो उस पर क्लिक करके हम 9 x16 पर क्लिक कर देंगे औरTick पर क्लिक कर देंगे आपका काम हो जाता है।
- अब वीडियो को अपने अनुसार बहुत सारे ऑप्शन दिए हैं जैसे म्यूजिक, पिक्चर इन पिक्चरऔर डिलीट आदी का इस्तेमाल करके Editing को Complete करेंगे।
- यहां से हम क्रॉप पर जाएंगे और वहां से हम9X16 सिलेक्ट कर लेंगे और फिर Video का Frame set करके ओके कर देंगे।
यहां पढ़ें - Wedding Cover Design कैसे बनाये । How to Create Cover Design in Photoshop CC 2021
- ओके करने के बाद अब हमारी बारी है इस पर Text लिखने की तो टेक्स्टूल लेंगे और वहां पर कुछ भी टाइप करके यहां पर कलर साइज इफेक्ट वगैरह को Adjust कर लेंगे Adjust करने के बाद हम Tick पर क्लिक करेंगे और हमारा टेक्स्ट सेव हो जाता है।तो इसी तरह बारी-बारी से हम अपने टेक्स्ट को टाइटल की तरह लिख लेंगे और उसे इफेक्ट देखकर सेव कर लेंगे।
- अब हमारा अगला स्टैप है इसमें म्यूजिक को ऐड करना तो उसके लिए हम म्यूजिक वाले आइकन पर क्लिक करेंगे और वहां से हम Track पर क्लिक करके माय म्यूजिक पर क्लिक करेंगे और वहां से अपने मोबाइल के अंदर जो म्यूजिक पड़ा हुआ है, उसमें से किसी म्यूजिक को सेलेक्ट कर लेंगे। जैसे हम Selectकरते हैं एक यूज का ऑप्शन आता है तो उस उस पर क्लिक करते ही हमारा म्यूजिक हमारे एडिट के साथ ऐड हो जाता है।
- अब हम उसे प्ले करके देख सकते हैं या फिर उसमें Extra Part काटना हो तो Split पर क्लिक करके बाकी हिस्सा डिलीट कर देंगे और Tick पर क्लिक कर देंगे।
- अब आप वहां पर Edit पर क्लिक करके फेड आउट को एडजस्ट कर सकते हैं और Tickपर क्लिक कर देंगे तो हमारा ऑडियो सेट हो जाता है।
- इतना होने के बाद हम फिर से Tick पर क्लिक कर देंगे जिससे हमारा ऑडियो वीडियो के साथ मिक्स हो जाएगा।
- तो दोस्तों इसके बाद हम Save बटन पर क्लिक करेंगे ऊपर Corner में और यहां से हम रेजोल्यूशन को और Frame Rate को सेलेक्ट कर लेंगे औरSave पर फिर क्लिक कर देंगे तो हमारा प्रोसेसिंग होने लगेगा और प्रोसेसिंग पूरा होते ही हमारा एक्सपोर्ट हो जाएगा।
यहां पढ़ें - 2021 Latest Pen Drive Box Collections @ Rs.70 Onward.
तो दोस्तों आपने देखा कितनी आसानी से हमने बिना किसी की मदद के अपने What’s Appइनविटेशन के वीडियो को कितनी अच्छी तरह से खुद बनाया जो आप अगर किसी प्रोफेशनल से यह बनवाते तो इसके लिए बहुत सारे पैसे लगने वाले थे। जिसे आपने बिल्कुल मुफ्त में बना लिया।जो संभव हो पाया How to Make What’s App Invitation Video in Mobile – InShot App वीडियो Tutorial की मदद से।
Watch Full Tutorial Video Here
चलिये इसे प्ले करके देखते हैं कि हमारा वीडियो कैसा बना,तो दोस्तों हमने देखा कि जैसा हमने सोचा था उस हिसाब से हमारा वीडियो काफी बेहतर बना है और इसे हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर कर सकते हैं जिससे उन्हें एक बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।
तो दोस्तों यह हमारा आज का आर्टिकल, दोस्तों अगर हमारे आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिलता है तो प्लीज हमारे ब्लॉग पर कमेंट करें और आपका कुछ सुझाव चाहिए होता है जरूर बताएं तो दोस्तों इसी तरह हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और पढ़ते रहिए हमारे ब्लॉग को मिलते हैं अगले ब्लॉग में तब तक के लिए धन्यवाद ।
1 thought on “How to Make What’s App Invitation Video in Mobile – In Shot App”