Photoshop मे स्किन Retouching सिर्फ एक मिनट से कम समय मे

दोस्तो आज हम आप के लिये लेकर आये है 2023  का एक बिल्कुल New Tricks जिसके उपयोग से आप अपने Portrait को एक बेहद नायाब looks दे सकते है, तो दोस्तो देर ना करते हुए चलिये Start करते है Photoshop me skin retouch sirf ek minute me 

Photoshop मे स्किन Retouching सिर्फ एक मिनट से कम समय मे कैसे करे :

  1. सबसे पहले हम Photoshop CC 2023  को open कर लेंगे।
  2. अब हम एक Portrait का image को open कर लेंगे।
  3. फिर उस image का एक और duplicate layer तैयार कर लेंगे।
  4. अब Duplicate layer को select करके उसे हम Invert (Ctrl+I) कर लेंगे
  5. फिर हम उस layer का Blending Mode को Vivid Light कर देंगे।
  6. अब हमारी अगली स्टैप है स्किन का texture तैयार करना, उसके लिये हमें Filter मे जाना है और फिर Others मे , उसके बाद High Pass select करके Radius को 24 set कर देंगे तथा उसे हम ok कर देंगें।
  7. हमारी अगली स्टेप्स है Filter मे जाकर blur फिर Gaussian Blur को 3 या 4 पर set करके ok करना। जिससे की स्किन का एक Natural Texture तैयार हो जाएँ ।
  8. अब हमारी इफेक्ट पूरी Image पर आ चुकी है, लेकिन हमें सिर्फ स्किन पर ही effect को चाहियें तो हम selected Layer को Negative मास्क में बदलेंगे। उसके लिये हम Alt के साथ मास्क icon पर क्लिक करेंगे तो हमारी layer मास्क में Convert हो जयेगा।
  9. अब Brush की मदद से जहां जहां स्किन को Smooth करना है वहा पर पेंट करेंगे, इस तरह से पूरे स्किन को पेंट करके smooth कर लेंगे।
  10. अब आखिर मे आप चाहें तो layer के effect को Opacity के मदद से Natural Effect दे सकते है।

अधिक जानकारी के लिए विडिओ को देखे :

अगर आप को Future मे इस tricks का इस्तेमाल करना है तो आप के लिये एक और Fast Editing Tricks है जिससे आप और जल्दी से इस effect को स्किन पर use कर सकते है। उसके लिये हम एक action तैयार करेंगे।

Photoshop मे स्किन Retouching Action कैसे बनाये:

Windows मे जाकर Action को open करेंगे फिर new Action पर क्लिक करके हम Action को Record करेंगे।

  • Named Action पर क्लिक करके कोई एक name देना है ।
  • Add Function key से action को Play करने का बटन तैयार करेंगे।
  • अब record पर क्लिक करके action का recording start करेंगे।

4 अब हमें फिर सें पहले वाले सारे Steps को वापस से करके Record कर लेंगे जैसे-Duplicate Image – Invert – Vivid Light Blending Mode – High Pass adjust – Blur Adjust – Negative Masking

अब Action को यहां पर Stop कर देंगे और फिर Brush की मदद से हम Manually पेंटिंग कर लेंगे क्यूँ कि सभी image एक जैसे नहीं होते इसलिये इसे Manually करते है।

Photoshop मे स्किन Retouching Action को apply कैसे करे :

तो अब जब भी स्किन Smooth करना हो तो picture open करके action को play करना है।और manually Brush घिसना है और एक बेहद खूबसूरत स्किन तैयार मिलता है।


दोस्तों अगर आप को आज का Article पसंद आया है तो इसे Share करना बिल्कुल मत भूलना, आप लोगों के Support से ही हमारी आशा को प्रकाश मिलता है तो अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाये रखें। मिलते है अगले Article मे तब तक के लिये धन्यवाद।

Sharing More:

Leave a Comment