A Perfect Logo’s Behind Story.बेहतर Logo की विशेषताएँ|

A Perfect Logo’s Behind Story.बेहतर Logo की विशेषताएँ|

अगर आप कोई भी Business Start करना चाहते है,तो सबसे पहले आप Branding के बारे मे सोचते है। तब सबसे पहले आप Logo के विषय मे सोचतें है, क्युकि हमारी Psychology है सबसे पहले Name रखने का उसके बाद कोई काम होता है। हमारी Logo की भूमिका शुरुआत से ही काफी महत्वपूर्ण होती है Brand को सफल बनाने मे।

हम सबसे पहले जानेंगे की एक सफल या फिर बेहतर Logo को Perfect बनाने के लिये किन विशेषताओ का होना आवश्यक है तो चलिये उन विशेषताओ से अवगत होते है।

  1. विश्वसनीय : आपके Logo की महत्वपूर्ण विशेषताओ मे से यह एक है की आपके Logo को साफ़ और प्रोफेशनल हो,जिससे लोगों को विश्वास हो सके आपके Business पर औरअधिक से अधिक लोग आपसे जुड़े।
  2. सूचनादायक : आप अपने Logo को डिज़ाइन करते वक्त यह ध्यान रखें की सही Colour और Font का इस्तेमाल करें जो की आपके Logo को देखते ही उसके Business के Nature बारे मे थोड़ा पता चल सके।
  3. Modern और Updated : इस विशेषता का होना अति आवश्यक होता है क्यूँकि Current मार्केट ट्रेंड को जानना बहुत ही जरूरी होता है, जिससे आपके Business को भी बढ़ने में मदद मिलती है। इससे पता चलता है कि कंपनी लोगों के साथ मिलकर आगे बढ़ रही है।
  4. Business की पहचान : Logo डिज़ाइन करते वक्त आप डिज़ाइन मे कुछ ऐसे Element का प्रयोग करें। जिससे logo को देखते ही आपके Business की पहचान आसानी से हो पाये की आप किस तरह की Business करते है या Nature of Business क्या है।
  5. Logo मे सहजता या सरलता : एक साधारण और सीधे डिज़ाइन होना बहुत ही आवश्यक होता है, जिससे लोगों को संपर्क स्थापित करने मे Confident मिलती है। तथा आपके बारे मे जानने मे भी आसानी होती है।
  6. संपर्क स्थापित करने मे सहायक : एक अच्छी logo की पहचान होती है आरम्भ से ही Business और मानवता के बीच एक अच्छी संपर्क को स्थापित करना जिससे आने वाले समय मे आपका Business सफल हो सके।
  7. आकर्षित और अलग : इस भीड़ भरी Competitions में आपको सबसे अलग पहचान बनानी है ऐसे मे आपको एक खास और आकर्षित तथा Unique Logo डिज़ाइन बनाना होगा जिससे आप अपने Competitors से अलग दिखे और आपकी अलग पहचान हो।

तो दोस्तों आप इन 7 विशेषताओ का उपयोग करते हुए अपने नये Clients अथवा अपने खुद के Logo को Makes a Perfect Logo या बेहतर Logo बनाये।। जो होना चाहियें –

  • आसानी से पढ़ने योग्य
  • सबसे अलग और आकर्षित
  • सूचना प्रदान करने योग्य
  • Modern और Updated हो
    Best designing Font 2020 download के लिये Click on link : 

तो दोस्तों इस तरह से बुनी जाती है एक Perfect Logo को तैयार करने की Story जिससे होती है Complete Logo Designing.

तो दोस्तों आज के लिये बस इतना ही,आशा करता हूँ कि आप इस आर्टिकल से कुछ नया सीख पाये होंगे।

दोस्तों अगर आप को आज का Article पसंद आया है तो इसे Share करना बिल्कुल मत भूलना,और आप इसी तरह से हमारे साथ मधुर संपर्क बनाये रखें तो मिलते है अगले Article मे तब तक के लिये धन्यवाद।


Sharing More:

Leave a Comment