दोस्तों आज मैं आप सभी को जिस तरह के एडिट के बारे में जानकारी देने के लिए आया हूँ उसके बाद आप सभी को अपने Instagram के फोटो को आप एक दम अलग सा रूप देने वाले हैं तो फिर देर किस बात की चलिये शुरू करें और देखें कि किस तरह Cyberpunk Color Grading करते हैं Picsart application के द्वारा।
Cyberpunk Color Grading in Picsart
Step-1 दोस्तों अपने मोबाइल पर picsart को install करें और फिर आप उसे open कर ले, अब आप के सामने कुछ + जैसा दिखाई देता है जिसमें आप कलीक करें और एक night street का colorful HD फोटो को लेकरआना हैं जिसका link मैं फोटो के साथ व्लोग में देने वाला हु तो आप वहाँ से download कर सकते हैं।
Step-2 अब आपका background फोटो आ गया है, अब आपको एक model का फोटो को लेकर आना हैं जिसका cutting मैं पहले से ही करके रखा हु।अगर आप सभी को इस तरह की बढिया cutting करना सीखना है तो comments करें मैं एक cutting का advanced आर्टिकल लेकर आऊंगा। अब आप अपने cutting को background के साथ ठीक तरह से size को adjust करके match कर ले।
Step-3 अब आपका अगला Step हैं cutting वाले फोटो को duplicate करके उसका एक reflection तैयार करना, क्योंकि फोटो में बारिश का पानी ठीक model के सामने दिख रहा है। तो हम cutting को कलीक करें और उसके point के द्वारा rotate करके उसे उल्टा करके थोड़ा सा चिपटा करके model के पैर के साथ match कर लेंगे।
Step-4 अब उपर से हम eraser tool को लेकर उसके settingsको हम( brush का साइज, उसके opacity और hardness) को सेट करके धीरे-धीरे reflection को थोड़ा छोड़ते हुए erase करना है और फिर उसके opacity को background के साथ ठीक तरह से match कर देना हैं।
Step-5 अब हमारा अगला Step है पैरोंके नीचे shadows बनाने का तो इसके लिए हम नीचे दिए गए tools को घुमा कर draw tools में जायेंगे और फिर layer में जायेंगे और एक new layer ले कर ब्रस का ( size, opacity और hardness) set करके पैरों के पास zoom करके shadows बनायेंगे और फिर उसके opacity को थोड़ा adjust करके कम कर लेगें।
Step-6 अब उपर 3dots में जायेंगे और एक बार save कर लेगें। फिर से वापस save किये हुए फोटो को आप open करें और देखें कि किस तरह हम उस पर Cyberpunk Color Grading करते हैं।
Step-7 हमारी अगली Step है model के उपर lighting effect देने की चलिये शुरू करें तो आप नीचे दिए गए tools को घुमा कर effect में जायेंगे और फिर उसके बाद आप colorized में कलीक करें। अब आप hue के द्वारा अपने model के उपर बायें तरफ blue hue को चुन कर उसके blending mode को हम hard कर लेगें और opacity को कम करके फिर धीरे धीरे model के बायें तरफ से घीस कर color कर लेगें और फिर उसे save कर लेगें। इसी तरह से हम दाहिने तरफ भी hue को change करके pink करके पहले की तरह कर लेगें और फिर save कर लेगें।
Step- 8 अब आपका अगला और final Step है Cyberpunk Color Grading का, फोटो का फाइनल टच करना है जिससे आप अपने फोटो को और बेहतर बना सकते हैं तो चलिये शुरू करें ।नीचे दिए गए tools को घुमा कर आप tools में जायेंगे और फिर वहां से आप adjustment को select करें और फिर आप अपने फोटो को और बेहतर बनाने के लिए नीचे के options को (brightness, contrast, clear etc.) अपने इच्छा अनुसार adjust करके फाइनल करें और फिर आप उसे Draw tools में जाकर उपर के 3dots में जायेंगे और save कर लेगें।
दोस्तों आपने देखा कि किस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके से अपने साधारण से दिखने वाले फोटो को एक बेहद खूबसूरत Cyberpunk Color Grading कर सकते हैं Picsart application के मदद से।
दोस्तों आप को यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें comments करके बता सकते हैं और आप इसे like और share करना बिलकुल मत भूलिएगा, तो फिर मिलेंगे अगले ब्लॉग में तब तक के लिए धन्यवाद।