Photoshop मे Wedding Invitation Video बनाना सीखें

दोस्तों 2020-21 का Wedding seasons आने वाला है ऐसे मे आप सभी Photographers भाइयों के पास Wedding Invitation Video का Demand, Client की तरफ से काफी बढ़ जाता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए हम आपके लिये एक Tutorial तैयार किया है जिसे आप Photoshop मे Wedding Invitation वीडियो का Editing आसानी से कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों आप सभी को नवरात्रि और दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभ कामना, त्योहारों का ये समय आपका मंगलमय हो, इसी शुभ कामना के साथ आज का आर्टिकल शुरू करते है।

हम सबसे पहले जानेंगे की इसे Photoshop मे Wedding Invitation Video के प्रोजेक्ट को हम कैसे Download कर सकते है और इसे कैसे उपयोग मे ले सकते है । तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की कुछ आसान से Steps की मदद से आप इस प्रोजेक्ट का उपयोग कर पायेंगे।तो आइये देखते है।

Download कैसे करें:

दोस्तों आप Wedding Invitation Video प्रोजेक्ट को Video के Description मे दिये गये Link पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर सकते है। दोस्तों Video को पूरा जरूर देखियेगा क्यूँकि वीडियो के अंदर आपको इसको Fully Edit करने का तरीका बताया गया है और आप कुछ Special tricks भी जानेंगे।

प्रोजेक्ट को उपयोग करने का तरीका :

दोस्तों इस प्रोजेक्ट को डाउनलोड करने के बाद आपको जो Zip file मिलेगी उसको आपने Extract कर लेना है जहां आप Save करना चाहें उसे Save कर ले। अब आपके पास एक प्रोजेक्ट File मिलता है जिसका इस्तेमाल कर आप एक ख़ूबसूरत Wedding Invitation Video बनाने वाले है।

Premier-pro cc 2020-meri aashique wedding-tittle project के लिये Click करे

प्रोजेक्ट को Edit कैसे करें:

  • दोस्तों आपको Project को Open करना है |
  • अब आप सबसे पहले Top Layer से Logo को On/Off कर सकते है या फिर अपने Logo को Replace कर सकते है।
  • फिर आपका सबसे Important काम है Video Layer 2 के सारे text को और जहां पर फोटो है उसे बदलना।
  • अब आपको Psd 1 वाले ब्लाक पर Right Click करना है और फिर वहाँ से Edit Original पर Click करना है।
  • जिससे आपका Psd-1 File, Photoshop CC मे Open होगा।
  • अब आप Text Layer पर Double Click करके उसे बदल सकते है तथा आप जो चाहें कर सकते है जैसे Colour, Size, Placement etc.को Adjust कर सकते है|
  • अब आप इसे (Ctrl+S) से Save करलें और Close कर दे।
  • आपका Text Automatic प्रोजेक्ट मे बदल जयेगा।
  • अब आप इसी तरह से सारे Text तथा फोटो को Replace कर ले।
  • फिर आप Project को Save करलें ।

प्रोजेक्ट को Export कैसे करें:

प्रोजेक्ट को अपने पसंदीदा Format और Size मे Export करने के लिये आपको नीचे दिये गये इन Steps को Follow करना है ।

आपको File – Export – Media पर क्लिक करना है।
अब आपको Export Settings से Format, Size, Output File Name etc को select कर लेंगे।
अब Export पर Click करेंगे तो Rendering शुरु हो जियेगी Final Output के लिये।

12×36 wedding-album design template 2020 download के लिये Click करे

तो दोस्तों आपने देखा की कुछ आसान से Steps को Follows करके आपने एक बेहतर Photoshop मे Wedding Invitation Video को तैयार कर लिये।तो देर ना करते हुए तुरंत इसे अपने दोस्तों से Share करे।

तो दोस्तों आज के लिये बस इतना ही,आशा करता हूँ कि आपको इस आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा।अगर आप को आज का Article पसंद आया है तो इसे Share करना बिल्कुल मत भूलना,और आपका कोई सुझाव या फिर Idea हो तो Please Comment करें। आप इसी तरह से हमारे साथ मधुर संपर्क बनाये रखें तो मिलते है अगले Article मे तब तक के लिये धन्यवाद।

Sharing More:

Leave a Comment