दोस्तों आज हम सिखेगे एक क्लिक में किस तरह से किसी photo का background को erase करते है।Photoshop CC 2021 तो फिर देर किस बात की चलिये सीखते है।
Open Photoshop cc 2021 क्युकी जो tools का use हम करने जां रहे है वह tool सिर्फ Photoshop के latest versionमें ही उपलब्ध है। इस कारण आप पहले Photoshop का latest version install कर ले।
अब आप एक Picture open करेंगें जिसका आप Background Erase करने वाले है, उसके बाद आप tools मे जाकर वाहा से आप Object Selection Tool select करेंगे। फिर ऊपर के तरफ tools के options मे जाकर वाहा से Rectangle select करेंगे और object को drag करके select करते ही आप का object select हो जाता है।
अब आप को detail मे इसे पूरा करना है, जैसे सिलेक्शन होने के बाद आप को layers वाले options में जाकर वाहा से Select and Mask को ऑन करना है। Masking ऑन करने से आप को जो फायदा मिलने वाला है वह काफी उपयोगी साबित होगी आगे के कार्य के लिये। अब आप को Masking ऑन करके Eraser tool की मदद से जहां पर Extra Background का हिस्सा रह गया हो उसे हम erase कर देंगे या फिर अगर कोई Object का हिस्सा छूट गया हो तो उसे हम Brush की मदद से add कर लेंगे।
अब हमे object के चारों तरफ से zoom करके सारे edges को Eraser या Brush की मदद से finish कर लेंगे और अब आखिर मे अपने Object को उसके मनचाही Background में set कर देंगे।
दोस्तों आपको ये छोटी सी tricks या फिर Photoshop का ये new tools कैसी लगी comment करें,
आशा करता हुं कि आज की यह article “Photoshop CC 2021” का एक New Tool एक क्लिक में किस तरह से किसी photo का background को erase करते है।” आप को अच्छी लगी होगी ।
अगर आपका कोई सुझाव या फिर अनुरोध हो तो प्लीज़ बताये आपका कमेंट हमें प्रोत्साहित करती है, तो मिलते है अगले आर्टिकल में तब तक के लिये धन्यवाद।