Top 5 tricks of Adobe Premier Pro For Beginners
नमस्ते दोस्तों, Paridhi Artography मे आपका हर्दिक अभिनंदन करते हुये आज का Amazing Tricks का पिटारा खोलते है,और आज हम जाँच करने वाले हैं कुछ बहुत ही उपयोगी Premier Pro Tricksजो आपके Editing को आसान और जो आपको बहुत समय बचाने में मदद कर सकता है।
तो हम Top 5 tricks of Adobe Premier Pro For Beginnersको शुरु करने जा रहे हैं, जो आपको अवश्य जानना चाहियें!
- Fade in/out Audio – क्या आप जानते हैं कि आप इस tricks की मदद से आसानी से Audio को Fade कर सकते है। आपको Pen Tool को उपयोग करके अपने Audio timeline पर Point बनाना है और उन प्वॉइंट की मदद से उपर तथा नीचे की ओर Drag करके Fade in/out Audio कर सकते है।
- Cinematic Black Bar – क्या आप जानते हैं कि वीडियो के अंदर जो उपर और नीचे जो Black bar दिखता है उसे हम quick कर सकते है। आपको एक Adjustment Layer तैयार करना है और फिर हमें Effect मे जाकर Crop टाइप करके search करना है और Drag करके उसे Adjustment Layer पर छोड़ना है। बस Effect Control मे जाकर Crop को Top और Bottom से 10 Point Crop करना है आप अपने हिसाब से करें।
- Add Vignette to Video – आपको Video Layer के उपर एक Adjustment Layer तैयार कर ले जैसे हमने पहले Trick मे सीखा और उसके बाद layer को Select करके हम Colour वाले Panel मे जायेंगे। अब हम Correction Panel के नीचे की ओर Vignette का Option दिखता है उसमें हम Vignette को घटा और बढ़ा कर adjust कर लेंगे।बस आप वीडियो को Play करके देख सकते है।
- Revers your Video – आप वीडियो को अपने हिसाब से Cut Mark लगा ले जिसमें आपको Revers इफेक्ट लगाना है उस Footage को Select करके उस पर Right Click करेंगे और Speed पर क्लिक करके वहा से Revers पर tick करके ok कर दे ।
- Add Logo into Video – कोई भी वीडियो देखते समय,हम Branding logo को देखते है।तो उसे हम बहुत ही आसानी से Add कर सकते है। बस हम उस Layer के उपर अपने Logo को Add करलें और उसे हम Effect Control मे जाकर साइज तथा Position को Set कर ले। आपका Logo Video के साथ Set मिलता है।
यहाँ और पढ़ें –Photoshop CC 2021 Brand new Tricks for Wedding Album Designing Process
दोस्तों आज हमने सीखा 5 Tricks जो बहुत उपयोगी हैं, खासकर जब हम अपने वीडियो Edit करते है, तो कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। दोस्तों, यह हमारे इस छोटे से नायब तरीके थे जो आपके Editingका अंदाज को बदल देगा।
तो दोस्तों ये था हमारे Top 5 tricks of Adobe Premier Pro For Beginners जिसका इस्तेमाल कर आप अपने Editing के काम को और भी आसान बना पायेंगे तथा आप इस Tricks का Use करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को अचंभित भी कर सकते है ।
दोस्तों आज के लिये बस इतना ही, हम उम्मीद करते है की आपको हमसे कुछ रोचक और बिल्कुल नए जानकारी मिलीं होंगी। अगर आपको हमारी आर्टिकल पसंद आती है तो प्लीज़ हमारे पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक Share करें। तो मिलते है अगले किसी ऐसे ही नये Tricks के साथ तब तक हँसते रहे, मुस्कुरातें रहे, और देखते रहे “Paridhi Artography”.