Wedding Album Designing in 2021Manual Vs Automatic कौन सा Best है ?
दोस्तों आज हम आप के लिये लेकर आये है 2021 के इस दौर में जहां समय की बहुत ही ज्यादा कीमत समझी जाती है। दोस्तों आज का टॉपिक है Manual Vs Automatic Wedding Album Designing in 2021।तो दोस्तों देर ना करते हुए चलिये आरंभ करते है।
![](https://paridhiartography.com/wp-content/uploads/2021/05/Manual-Vs-Automatic-Wedding-Album-Designing-in-2021.jpg)
दोस्तों आज हम आपको दो अलग-अलग पार्ट में आपको Wedding Album Designing के फायदे और कमियों के बारे में जानकारी देने वाले है, तो हमारे साथ बने रहे ।
Automatic Album Software Designing के फायदे और कमियाँ:
- सबसे पहला फायदा यह है की आप पलक झपकते ही एक Sheet तैयार कर सकते है।
- इसमें आपको सोचने की आवश्यकता नहीं होती, Just Templates में से Select करें और आपका काम हो जाता है।
- आपको इसमें Pre Design Templates उपलब्ध होते है जिसे आप Use में लेते है Designing के लिये।
- इसमें सब कुछ Automatic होता है केवल One Click में चाहें Photo बदलना हो या Background.
- यह सबसे ज्यादा आपका time को बचाता है जिससे आप अन्य कार्य कर सकते है
![](https://paridhiartography.com/wp-content/uploads/2021/05/AutoPSD_14.jpg)
अब हम आपको इस Software’s के कमियों के बारे मे बताते है।
- जैसा की आप जानते है कि यह Software पहले से ही Templates Based है तो यह आपके सोचने की शक्ति को कम कर देता है।
- आप बार-बार एक ही तरह के Templates के आदी हो जाते है जिसके कारण आप Unique Designs नहीं बना पाते है।
- आप इस Software से जल्दी Design तो कर लेते हो पर मनचाही नहीं हो पाती है।
- इसमें आपके Photos की Quality भी कही न कही Down हो जाती है ।
- कुछ-कुछ Templates में तो आप अपने Photos को ठीक से Crop भी नहीं कर सकते है।
वैसे Automatic Album Software Designing के फायदे और कमियाँ तो बहुत सारी है पर हमने आपको कुछ महत्त्वपूर्ण फायदे और कमियों से अवगत कराया।
अब आपको हम Manual Designing के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण फायदे और कमियों से अवगत करायेंगे।
Manual Designing के फायदे और कमियाँ:
- Manual Designing के लिये आपको Photoshop CC का इस्तेमाल करना पड़ेगा इससे आपको अच्छी Quality मिलती है।
- आप मन चाहा Designing कर पाते है जिससे आपका Designing Skills Improve होता है और आप Unique Designs सोच पाते है।
- आप अपने Clients के Requirement को Solve कर पाते हो जिससे आपके एलबम में कम Corrections आती है।
- आपको Manually Design से बेस्ट Quality का Unique Designs work मिलता है।
- आपका Designing किया हुआ एलबम का Print Quality भी बहुत ही High होता है जो की Automatic एलबम Designing में कहीं न कहीं थोड़ा Loss होता है।
![](https://paridhiartography.com/wp-content/uploads/2021/05/manual.jpg)
अब हम आपको Manual Designing के कमियों के बारे मे बताते है।
- इसमें थोड़ा ज्यादा Time लगता है क्यूकी सारा काम Manually करना पड़ता है और ये आपके Working Speed पर Depend करता है।
- आपको Manual Designing के लिये पहले से बहुत सारा files को Save करके रखना पड़ता है जैसे Background, Shapes, Frames इत्यादि, जिसमें काफी Time जाता है।
- High Quality Output होने के कारणFiles Size ज्यादा होता है जिससे आपकी Hard Drive में जगह ज्यादा लगती है।
- आपको Manual Designing के लिये Photo Placement से लेकर Colour Fill या कोई Effect के लिये ज्यादा टाइम देना पड़ता है । जिससे Designing Slow होती है।
- यहां कुछ भी Automatic नहीं होने या Templates नहीं होने के कारण सबकुछ तैयार करना पड़ता है।
तो दोस्तों ये थीं आपके सामने दोनों तरह के Designing के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ, अब आपको देखना है की कौन सा Manual या Automatic Album Designing बेहतर है आपके लिये।
Manual Vs Automatic Wedding Album Designingin 2021 के Video को देखें
दोस्तों अगर आप को आज का Article पसंद आया है तो इसे Share करना बिल्कुल मत भूलना, आप लोगों के Support से ही हमारी आशा को प्रकाश मिलता है तो अपनी कृपा दृष्टि हम पर बनाये रखें। मिलते है अगले Article मे तब तक के लिये धन्यवाद।
1 thought on “Wedding Album Designing in 2021Manual Vs Automatic कौन सा Best है ?”